जयपुर. राजधानी में बढ़ती चेन स्नेचिंग की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने मानसरोवर थाना पुलिस के साथ एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए बावरिया गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने चेन स्नेचिंग के साथ ही वाहन चुराने, पेट्रोल-डीजल चुराने की वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूली. गैंग में कुछ अन्य बदमाश भी शामिल हैं जिनके नाम सामने आने के बाद पुलिस टीम उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि राजधानी में बढ़ती चेन स्नेचिंग की वारदातों को देखते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम को यह टास्क दिया गया कि वह बदमाशों को गिरफ्तार करे.