राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर उर्स मेलाः जायरीनों के लिए खुशखबरी, 4 उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का होगा संचालन

रेलवे प्रशासन की ओर से इस बार उर्स मेले में जाने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है. यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार 4 उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.

उर्स स्पेशल ट्रेन, 4 Urs special rail services
उर्स मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी

By

Published : Feb 15, 2020, 2:22 PM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर में आयोजित होने वाले 808वां उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए 4 उर्स स्पेशल रेल सेवाओ का संचालन किया जाएगा. स्पेशल रेल सेवा के संचालन से उर्स मेले में जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हर साल उर्स मेले का आयोजन होता है. इस बार 808वां उर्स मेले का आयोजन हो रहा है. उर्स में शिरकत करने के लिए देश-विदेश से लाखों जायरीन अजमेर आते हैं.

उर्स मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी

पढ़ें-राजसमंद: गिरफ्तार आरोपी ने जमानत पर छूटते ही फिर उसी युवक को पीटा, कांकरोली में 3 दिन में दूसरी वारदात

मेले में आने के लिए लोग काफी समय पहले ही ट्रेन का टिकट बुक करा लेते हैं. ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़ के कारण यात्रियों के टिकट भी कंफर्म नहीं हो पाते हैं. जिससे यात्रियों की वेटिंग लिस्ट लंबी होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए 4 उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.

1. हैदराबाद- अजमेर- हैदराबाद उर्स स्पेशल रेल सेवा

गाड़ी संख्या 07125 हैदराबाद- अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा 27 फरवरी को हैदराबाद से शाम 7 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर 29 फरवरी को 4 बजे अजमेर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 07126 अजमेर- हैदराबाद उर्स स्पेशल रेलसेवा 3 मार्च को अजमेर से 23 बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर 5 मार्च को 10 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.

2. काचीगुड़ा- अजमेर- काचीगुड़ा उर्स स्पेशल रेल सेवा

गाड़ी संख्या 07129 काचीगुड़ा -अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा 27 फरवरी को काचीगुड़ा से 23 बजे रवाना होकर 29 फरवरी को 12 बजे अजमेर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 07130 अजमेर- काचीगुड़ा उर्स स्पेशल रेलसेवा 4 मार्च को अजमेर से 19 बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर 6 मार्च को 3 बजकर 25 मिनट पर काचीगुड़ा पहुंचेगी.

पढ़ेंःHospital ले जाते समय महिला ने Auto में बच्ची को जन्म दिया, चालक की सूझबूझ से दोनों सुरक्षित

3. मछलीपट्टनम/ विजयवाड़ा- अजमेर -मछलीपट्टनम/ विजयवाड़ा उर्स स्पेशल रेल सेवा

गाड़ी संख्या 07131 मछलीपट्टनम- विजयवाड़ा लिंक उर्स स्पेशल रेलसेवा 27 फरवरी को मछलीपट्टनम से 13 बजकर 40 बजे रवाना होकर 16 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07132 विजयवाड़ा -मछलीपट्टनम लिंक उर्स स्पेशल रेलसेवा 7 मार्च को विजयवाड़ा से 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर 14 बजकर 35 मिनट पर मछलीपट्टनम पहुंचेगी.

4. नेल्लोर -अजमेर- नेल्लौर उर्स स्पेशल रेल सेवा

गाड़ी संख्या 07227 नेल्लोर -अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा 27 फरवरी को नेल्लोर से 11 बजे रवाना होकर 28 फरवरी को 23 बजकर 30 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 07228 अजमेर-नेल्लोर स्पेशल रेल सेवा 5 मार्च को अजमेर से 23 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर 7 मार्च को 18 बजे नेल्लोर पहुंचेगी.

5. नांदेड- मदार(अजमेर) - नांदेड उर्स स्पेशल रेल सेवा

गाड़ी संख्या 07641 नांदेड -मदार (अजमेर) उर्स स्पेशल रेल सेवा 6 फरवरी को नांदेड़ से 16:00 बजे रवाना होकर 29 फरवरी को 23 बजकर 35 बजे मदार (अजमेर) पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 07642 मदार (अजमेर)- नांदेड़ उर्स स्पेशल रेलसेवा 4 मार्च को मदार अजमेर से 21 बजकर 25 बजे रवाना होकर 6 मार्च को 7 बजे नांदेड़ पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details