जयपुर. राजधानी में अपराध पर लगाम लगाने के लिए और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सीएसटी में 4 विशेष टीमों का गठन किया गया है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम को चार सीआई दिए गए हैं और चारों सीआई विशेष टीम के साथ अलग-अलग टास्क पर काम करेंगे.
इसके साथ ही चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम भी संगठित अपराध के खिलाफ कमिश्नरेट स्पेशल टीम के साथ मिलकर काम करेगी. कमिश्नरेट स्पेशल टीम में जवानों से लेकर एएसआई रैंक तक के अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं, ताकि टीम को और मजबूत बनाया जा सके और कार्रवाई को भी पहले की तुलना में प्रभावी बनाया जा सके.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि कमिश्नर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम में शामिल किए गए चार सीआई को अलग-अलग टास्क दिए गए हैं. जो विशेष टीम बनाकर संगठित अपराध, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ, वाहन चोरी, चेन और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों पर नकेल कसेंगे.