जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए प्रयास किए जाते रहे हैं. वहीं रेलवे ने ट्रेनों की स्पीड और समय बचाने के लिए भी निरंतर रूप से प्रयास कर रहा हैं. इसके लिए झर और बस्सी स्टेशनों के मध्य स्थित एलसी गेट संख्या 196 ई पर सीमित ऊंचाई के पुल का निर्माण कार्य हो रहा है.
सीमित ऊंचाई पुल के कारण 4 रेल सेवाएं रहेंगी रद्द उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि जयपुर से अलवर के बीच में रेल प्रशासन की ओर से झर और बस्सी स्टेशनों के मध्य स्थित एलसी गेट संख्या 196 ई पर एलएचएस (सीमित ऊंचाई के पुल) का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिससे यातायात भी ब्लॉक किया जा रहा है. इस कारण से जयपुर से अलवर के बीच की कई गाड़ियां भी प्रभावित रहेंगी, तो वहीं कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है.
पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पुल निर्माण के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित, कई ट्रेनें रहेंगी रद्द
ऐसे में जयपुर से अलवर और अलवर से जयपुर आने वाले यात्रियों को 19 नवंबर को इस परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा. वहीं दूसरी ओर इस समय शादियों का सीजन चल रहा है, जिसकी वजह से ट्रेनों में भी लगातार यात्रियों की भीड़ बनी हुई है. ऐसे में जयपुर से अलवर के बीच जाने वाले यात्रियों को अब इस परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.
यह चार रेल सेवाएं रहेंगी रद्द
- गाड़ी संख्या 14807 जयपुर अलवर एक्सप्रेस रहेगी रद्द
- गाड़ी संख्या 14808 जयपुर अलवर एक्सप्रेस रहेगी रद्द
- गाड़ी संख्या 04805 अलवर खैरतल स्पेशल रेल सेवा रहेगी रद्द
- गाड़ी संख्या यूरो 4806 खैरथल अलवर स्पेशल रेल सेवा रहेगी रद्द