राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बड़ी खबर : जयपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या, कर्ज से थे परेशान

जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के चार लोगों ने एक साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि ज्वेलरी व्यवसाय से जुड़ा यह परिवार कर्ज से परेशान था.

Mass suicide in Kanota of jaipur
Mass suicide in Kanota of jaipur

By

Published : Sep 19, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Sep 20, 2020, 11:36 AM IST

जयपुर.कानोता थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक ही परिवार के चार सदस्यों द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह परिवार ज्वेलरी के बिजनेस से जुड़ा था और काफी समय से कर्ज में था.

जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में चार लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार कानोता थाना इलाके के जामडोली स्थित राधिका विहार कॉलोनी की यह घटना है. पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया.

पढ़ेंः सीकर में हाईवे पर जिंदा जला स्कूटी सवार, हत्या की आशंका

मौके पर मौजूद डीएसपी मनोज चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में यशवंत सोनी, अजीत सोनी, ममता सोनी और भारत सोनी शामिल हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस को किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक परिवार की जयपुर और अलवर में ज्वेलरी की दुकान है और कानोता थाना क्षेत्र में एक मकान है. ज्वेलरी के धंधे में उन्हें लॉस लग गया था. ऐसे में जयपुर और अलवर की दोनों दुकानें सेल करने की घोषणा कर रखी थी.

पढ़ें :अलवरः महिला को बंधक बनाकर भांजे के सामने किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल...मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफ्तार

पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि बीती रात एक महिला इनके घर आई थी. जिसने शायद पैसों का तगादा किया हो. कुछ घंटे रुकने के बाद रात को वो वापस चली गई. रात साढ़े आठ बजे तक परिवार के लोगों को पड़ोसियों ने देखा था लेकिन सुबह 8.30 बजे तक जब घर से कोई नहीं निकला तो पुलिस को सूचना दी गई.

Last Updated : Sep 20, 2020, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details