जयपुर.गहलोत सरकार प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी कर रही है. सरकार का मुख्य मकसद प्रदेश में चल रही चिकित्सकों की कमी को दूर करना है क्योंकि भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान काफी बड़ा राज्य है. ऐसे में हर क्षेत्र और हर व्यक्ति तक चिकित्सकीय सुविधा पहुंचे, इसके प्रयास चिकित्सा विभाग की ओर से किए जा रहे हैं. फिलहाल 16 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का कार्य चल रहा (16 colleges under construction in Rajasthan) है. इनमें से चार मेडिकल कॉलेज इसी वर्ष शुरू हो जाएंगे.
मामले को लेकर चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया का कहना है कि मौजूदा समय में प्रदेश के अलग-अलग 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज निर्माण का कार्य चल रहा है. इनमें से 4 नए मेडिकल कॉलेज इसी वर्ष शुरू कर दिए जाएंगे. गालरिया का कहना है कि गंगानगर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर और सिरोही में मेडिकल कॉलेज इसी वर्ष शुरू कर दिए जाएंगे. नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की ओर से पहले राउंड का इंस्पेक्शन का काम भी लगभग पूरा हो चुका है.
पढ़ें:एलओपी जारी होने के साथ ही चित्तौड़गढ़, गंगानगर, धौलपुर और सिरोही में शुरू हो जाएंगे मेडिकल कॉलेज