जयपुर.राजधानी के प्रताप नगर थाना क्षेत्र से 22 जुलाई की शाम बाइक सवार 2 बदमाशों ने 1 साल की मासूम का अपहरण किया था. अपहरण की गुत्थी सुलझाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर की तमाम स्पेशल टीमें जुटी हुई थी.
पुलिस टीम ने वारदात स्थल के आसपास लगे हुए CCTV और मुखबिर तंत्र के आधार पर सूचना जुटाते हुए, एक अपहरणकर्ता का पता लगाया. इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए आरोपी से पूछताछ करते हुए अन्य बदमाशों की जानकारी जुटाई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मासूम को सकुशल दस्तयाब कर लिया.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि राजधानी जयपुर में 21 और 22 जुलाई को दो छोटी बच्चियों के अपहरण की दो वारदातें घटित हुई. जिसमें से 21 जुलाई को एक 3 साल की मासूम का अपहरण करने के बाद उसे कुछ ही दूरी पर ले जाकर बदमाशों ने उसे छोड़ दिया था.
पढ़ें-चूरू: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
वहीं, 22 जुलाई को कुम्भा मार्ग पर नारायणा हृदयालय हॉस्पिटल रोड पर एक 8 साल की बच्ची अपनी 1 साल की बहन को गोद में लेकर खिला रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां आए और 1 साल की मासूम को उसकी बड़ी बहन की गोद से छीन कर फरार हो गए. पुलिस की तमाम स्पेशल टीम इस वारदात को सुलझाने में जुट गई और दोनों वारदातों का कोई कनेक्शन हो सकता है. इस बिंदु पर भी जांच करना शुरू कर दिया.