जयपुर. राजधानी की कोतवाली थाना पुलिस ने तीन जैन मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जैन मंदिर से चुराए गए चांदी के बर्तन और मूर्तियों को गला कर बनाई 15 किलो चांदी की प्लेट और 27 हजार रुपए बरामद किए हैं.
पढ़ेंःViral Video: देव झुलनी एकादशी पर हुई कहासुनी तो युवक ने किया कुछ ऐसा, कि...
गौरतलब है कि गिरफ्त में आए बदमाशों ने 10 सितंबर को लालजी सांड का रास्ता स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर और 2 अन्य जैन मंदिर से 40 किलो पंचमेरू और बर्तन चोरी किए थे. जिस पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की तो मंदिर में पूर्व में सेवादार का काम करने वाली दीपक जैन और सचिन जैन पर चोरी का शक गया.