जयपुर. प्रदेश के कानोता क्षेत्र से मोबाइल टावरों के उपकरण चुराने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि आईपीएस अभिजीत सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम में दबिश देते हुए मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले 4 लोगों को हिरासत में लेकर गिरफ्तारी की.
साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए बीटीएस मग सहित अन्य उपकरण जप्त किए गए हैं. वहीं, अभियुक्तों की पहचान दीपक कुमार सिसोदिया प्रताप सिंह उर्फ बिट्टू आमिर उर्फ चाचा खान और हब्बी खान के रूप में हुई है, जो पिछले कई विभिन्न कंपनियों के मोबाइल टावर ऊपर लगे मग बीटीएस जैसे उपकरण चुरा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने चारों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
CM गहलोत ने प्रतीकात्मक दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी, सुनिये क्या कहा