जयपुर.राजधानी जयपुर शहर में साउथ स्पेशल टीम और जवाहर नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए T20 क्रिकेट मैच पर लाखों रुपए का सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल, एलईडी सहित अन्य उपकरण और लाखों का हिसाब के साथ 8,960 रुपए नगद जब्त किए.
जयपुर साउथ डीसीपी मनोज कुमार ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग 20-20 को देखते हुए क्रिकेट सट्टेबाजों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई के लिए टीमें गठित की गई है. इसी के तहत शुक्रवार देर रात राजस्थान रॉयल्स और डेकन चार्जरस दिल्ली के मध्य चल रहे मैच के दौरान रात्रि में सट्टेबाजी की इतला मिली. जिस पर स्पेशल टीम ने होटल त्रिवाना/तारनी पर छापा मारा. छापे के दौरान क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए धीरज अग्रवाल, रितेश यादव, नवीन गुलिया और ऋषभ गुप्ता को गिरफ्तार किया गया.