जयपुर. भारत-न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगाने के मामले में जयपुर पुलिस ने बुधवार को 2 अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर वेस्ट और कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर करोड़ों रुपए का सट्टा पकड़ा है. पुलिस ने करधनी थाना इलाके में कृष्णा कुंज फ्लैट में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने क्रिकेट पर सट्टा लगाते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जहां से पुलिस ने करोड़ों का हिसाब किताब जब्त किया.
दरअसल, भारत-न्यूजीलैंड के पहले वनडे पर फ्लैट के एक कमरे में बैठकर शातिर आरोपी सट्टा खेल रहे थे. जहां पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों से ऑनलाइन सट्टे के उपकरण, 11 मोबाइल, 2 एलईडी और हिसाब-किताब की डायरियां बरामद की. डायरियों में करोड़ों रुपए के सट्टे का हिसाब किताब मिला है.