राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच पर करोड़ों का सट्टा लगाने वाले 4 गिरफ्तार, करोड़ों का मिला हिसाब - Jaipur News

भारत-न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगाने के मामले में जयपुर पुलिस ने बुधवार को 2 अलग-अलग कार्रवाई कर 4 सटोरिए को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से ऑनलाइन सट्टे के उपकरण, 11 मोबाइल, 2 एलईडी और हिसाब-किताब की डायरियां बरामद की है.

जयपुर में सट्टा का मामला , Jaipur Police News
सट्टा लगाने वाले 4 सटोरिए गिरफ्तार

By

Published : Feb 5, 2020, 10:25 PM IST

जयपुर. भारत-न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगाने के मामले में जयपुर पुलिस ने बुधवार को 2 अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर वेस्ट और कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर करोड़ों रुपए का सट्टा पकड़ा है. पुलिस ने करधनी थाना इलाके में कृष्णा कुंज फ्लैट में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने क्रिकेट पर सट्टा लगाते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जहां से पुलिस ने करोड़ों का हिसाब किताब जब्त किया.

सट्टा लगाने वाले 4 सटोरिए गिरफ्तार

दरअसल, भारत-न्यूजीलैंड के पहले वनडे पर फ्लैट के एक कमरे में बैठकर शातिर आरोपी सट्टा खेल रहे थे. जहां पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों से ऑनलाइन सट्टे के उपकरण, 11 मोबाइल, 2 एलईडी और हिसाब-किताब की डायरियां बरामद की. डायरियों में करोड़ों रुपए के सट्टे का हिसाब किताब मिला है.

पढ़ें- जयपुरः चेन स्नेचिंग की वारदातों का शतक लगाने वाली गैंग के 6 शातिर गिरफ्तार, 36 चेन बरामद

वहीं, दूसरी कार्रवाई जयपुर ईस्ट पुलिस ने खोनागोरियान थाने इलाके मे की है. जहां सूचना पर पुलिस टीम ने साहिना विहार कॉलोनी में एक फ्लैट पर दबिश दी, जहां से 26 हजार की नगद राशि और लाखों का हिसाब-किताब जब्त किया है. दूसरी कार्रवाई में भी पुलिस को मौके पर हिसाब-किताब की एक डायरी भी बरामद हुई, जिसमें लाखों रुपए के हिसाब का खुलासा हुआ है.

पुलिस ने दोनों कार्रवाइयों में आरोपी सुरेंद्र सिंह, मोहित सैनी, पंकज शर्मा और विनोद धनवानी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. साथ ही गैंग से जुड़े अन्य शातिरों की भी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details