राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: चिड़ियाघर में 4 पक्षियों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

प्रदेश में लगातार बर्ड फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं. सोमवार को जयपुर चिड़ियाघर में भी 4 पक्षियों की मौत हो गई. वहीं 3 पक्षी बीमार पाए गए हैं. बीमार पक्षियों की रिपोर्ट आगे भेज दी गई है जिसकी जांच होने के बाद ही बर्ड फ्लू का पता चल पाएगा.

Forest department, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
जयपुर चिड़ियाघर में 4 पक्षियों की हुई मौत

By

Published : Jan 11, 2021, 8:41 PM IST

जयपुर.प्रदेशभर में बर्ड फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है. जयपुर चिड़ियाघर में 4 पक्षियों की मौत हुई है. वहीं 3 पक्षी बीमार पाए गए हैं. जयपुर चिड़ियाघर में आज 3 कॉमन डक यानी बतख की मौत हो गई. वन विभाग ने बर्ड फ्लू की आशंका पर एहतियातन चिड़ियाघर को बंद कर दिया है.

जयपुर चिड़ियाघर में 4 पक्षियों की हुई मौत

बर्ड फ्लू ने राजधानी जयपुर के चिड़ियाघर में भी दस्तक दे दी है हालांकि अभी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बर्ड फ्लू की पुष्टि हो पाएगी, लेकिन जयपुर चिड़ियाघर में 4 पक्षियों की मौत होने से वन विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और तुरंत चिड़ियाघर को बंद करवा कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

जयपुर चिड़ियाघर में पक्षियों के सेक्शन में 3 कॉमन डक यानी बतख और ब्लैक स्टॉर्क मृत मिला है.इसके अलावा तीन बतख बीमार मिले हैं. चिड़िया घर के आस पास पहले से ही काफी संख्या में मृत पक्षी मिल रहे थे. आज पक्षियों की मौत के बाद जांच के लिए भोपाल सैंपल भेजे गए हैं. राजधानी जयपुर में आज कुल 56 पक्षियों की मौत हुई है. जिनमें 43 कौवे, 01 कबूतर, 4 मुर्गी और 8 अन्य पक्षी शामिल है. जयपुर में अब तक कुल 564 पक्षियों की मौत हो चुकी है जिनमें 511 कौवे में शामिल है.

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मृत्यु हुए पक्षियों में बर्ड फ्लू की संभावना को देखते हुए जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे गए हैं. सावधानी बरतते हुए जयपुर चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए बंद किया गया है. चिड़ियाघर में मौजूद पक्षों की देखने के लिए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वन विभाग के कर्मचारियों को भी पीपीई किट पहनकर पक्षियों की देखभाल करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही चिड़ियाघर में हाइपो क्लोराइट का छिड़काव करवाया गया है. वन विभाग के अधिकारी पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

पढ़ें-जयपुर: पाक जासूस को 13 तक रिमांड, महिला एजेंट न्यूड होकर करती वीडियो कॉल तो भेजता था सूचनाएं

वन विभाग के अधिकारियों की माने तो सैंपल जल्दी जांच के लिए बाय हैंड भेजे गए हैं. भोपाल लैब में जांच रिपोर्ट आने में काफी समय लगता है. इसलिए कर्मचारी को ही सैंपल देकर सड़क मार्ग से भेजे गए हैं. ताकि जल्द रिपोर्ट आ सके, जिसके बाद आगे का निर्णय लिया जा सके.

डीएफओ उपकार बोराना ने बताया कि चिड़ियाघर के आस-पास पहले कौवे मृत मिले थे जिनके जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद से ही एहतियातन के तौर पर सावधानी बरती जा रही है. इसको देखते हुए अब चिड़ियाघर के अंदर पक्षियों की मौत होने के बाद जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट आने तक जयपुर चिड़ियाघर को बंद किया गया है.

अग्रिम आदेशों तक जयपुर चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. 2% सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव दिन में तीन बार किया जा रहा है. इसके अलावा वाटर बर्ड्स के पोंड्स में लाल दवा डाली जा रही है. पक्षियों को पीने के लिए पानी बॉयल करके दिया जा रहा है. पक्षियों के खाने में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाइयां भी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details