राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लूट और चोरी के 4 शातिर आरोपी गिरफ्तार - जयपुर में लूट की घटना

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने लॉकडाउन में चेन स्नेचिंग, वाहन चोरी और ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले बावरिया गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.

Jaipur news, accused arrested, jaipur police
जयपुर में 4 शातिर आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2020, 12:18 PM IST

जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने लॉकडाउन में चेन स्नेचिंग, वाहन चोरी और ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले बावरिया गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी दीपक उर्फ कोच्या, रामलाल उर्फ कच्छा बावरिया, लल्लू उर्फ लाला बावरिया और किशोर बावरिया हैं.

यह भी पढ़ें-रेलमंत्री के खिलाफ गहलोत के बयान पर पूनिया का पलटवार, कहा- कांग्रेस का धंधा और चंदा बंद हो गया उसकी पीड़ा है

इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. आरोपियों से एक दर्जन चेन स्नेचिंग, दो दर्जन मोटरसाइकिल चोरी और करीब चार दर्जन डीजल-पेट्रोल चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है. आरोपियों के खिलाफ पहले से ही जयपुर शहर के विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी दीपक बावरिया के खिलाफ 22 मामले, किशोर बावरिया के खिलाफ 3 मामले, लल्लू बावरिया के खिलाफ 9 मामले और रामलाल बावरिया के खिलाफ 20 मामले जयपुर शहर के विभिन्न थानों में दर्ज है.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम के साथ मानसरोवर थाना पुलिस ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी नकबजनी, चोरी और लूट के मामलों में गिरफ्तार होकर पहले भी जेल जा चुके हैं. गैंग का सरगना दीपक बावरिया है. आरोपियों ने जयपुर शहर में विभिन्न थाना इलाकों में रेकी कर मोटरसाइकिल चोरी और चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है. रात के समय खड़े ट्रकों से डीजल और कारों से पेट्रोल चोरी भी करते थे. अलग-अलग ग्रुप बनाकर रात के समय पेट्रोल-डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन 5.0 में सचिवालय के लिए कार्मिक विभाग ने जारी की गाइडलाइन, 30 जून तक आमजन के प्रवेश पर रहेगी रोक

आरोपियों ने पेट्रोल-डीजल की करीब 50 वारदातें करना कबूल किया है. आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस या लोगों की आशंका होने पर चोरी किए गए वाहन को लावारिस छोड़ देते थे और फिर दूसरी जगह जाकर अन्य वारदात को अंजाम देते थे. चोरी की गई मोटरसाइकिलों को औने-पौने दामों पर भेज देते थे. गिरोह में अधिकतर सदस्य आपस में सगे रिश्तेदार और भाई बंधु ही है.फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details