जयपुर. जाली नोटों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सीकर की नीमकाथाना पुलिस ने जाली नोटों की तस्करी में शामिल 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी, कि नीमकाथाना इलाके में स्थित चला बस स्टैंड के पास एक बाइक पर 2 संदिग्ध घूम रहे हैं, जिनके पास नकली नोट होने की संभावना है. सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम ने मौके पर दबिश देकर 2 आरोपियों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बस स्टैंड के पास से श्यामलाल और अशोक को गिरफ्तार कर 42 हजार 500 रुपए की कीमत के 500 के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने नकली नोट जयपुर से लाने की बात कबूली, जिस पर नीमकाथाना पुलिस ने जयपुर के मालवीय नगर में दबिश देकर मनीष स्वामी और शिप्रा पथ इलाके से सुरेंद्र को गिरफ्तार किया.