जयपुर. राजधानी जयपुर में एक 19 वर्षीय युवती का अपहरण कर चार दिन तक गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस हिरासत में लिए गए चारों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है. मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के 164 के बयान भी दर्ज करवाए गए हैं.
पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय पीड़िता एक प्राइवेट अस्पताल में पिछले 3 महीने से काम कर रही है. तकरीबन 10 दिन पहले अस्पताल के सुपरवाइजर दिलीप के परिचित दो लोगों ने पीड़िता को अगवा कर लिया था. आरोपी पीड़िता को अगवा कर रिंग रोड के पास स्थित एक मकान में ले गए. जहां पीड़िता को 4 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया और नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दिलीप, उसके भाई कालिया और तीन अन्य युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें- भरतपुर में दलित नाबालिग के साथ 5 युवकों ने किया गैंगरेप