राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना गाइडलाइन के पालन कराने के लिए 3960 होमगार्ड और बॉर्डर होमगार्ड होंगे तैनात - राजस्थान में लॉकडाउन

कोरोना प्रोटोकॉल और गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने 3440 होमगार्ड और 520 बॉर्डर होमगार्ड की तैनाती के आदेश जारी किए हैं. इन जवानों की तैनाती के लिए 25 मई से 7 जून तक नियोजन की स्वीकृति दी गई है.

jaipur news, Corona Guidelines in rajasthan
कोरोना गाइडलाइन के पालन कराने के लिए 3960 होमगार्ड और बॉर्डर होमगार्ड होंगे तैनात

By

Published : May 23, 2021, 3:38 AM IST

जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण राज्य सरकार ने और सख्ती बरतने का निर्णय किया है. इसके तहत अब राज्य में कोरोना प्रोटोकॉल और गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए सरकार की ओर से 3440 होमगार्ड और 520 बॉर्डर होमगार्ड की तैनाती के आदेश को मंजूरी दी गई है.

ये जवान कोरोना प्रोटोकॉल और गाइडलाइन की आमजन से सख्ती से पालना कराएंगे. इन जवानों की तैनाती के लिए 25 मई से 7 जून तक नियोजन की स्वीकृति दी गई है. ये जवान संयुक्त दल बनाने के लिए पुलिस बल का सहयोग करेंगे. गृह विभाग ने शनिवार को होम गार्ड तैनाती के आदेश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें-Big Action: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर साढ़े चार करोड़ रुपए नकदी जब्त, 2 गिरफ्तार

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने राजस्थान जन अनुशासन लॉकडाउन लगा रखा है. लॉकडाउन की पालना कराने की जिम्मेदारी पुलिस के जवानों के कंधे पर है. ऐसे में करीब 4000 होमगार्ड अतिरिक्त मिलने से पुलिस को काफी सहयोग मिलेगा. इससे पहले करीब 13 हजार होमगार्ड जवानों की तैनाती को लेकर गृह विभाग आदेश जारी कर चुका है. अब लगभग 15 हजार अतिरिक्त होमगार्ड के जवान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details