जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण राज्य सरकार ने और सख्ती बरतने का निर्णय किया है. इसके तहत अब राज्य में कोरोना प्रोटोकॉल और गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए सरकार की ओर से 3440 होमगार्ड और 520 बॉर्डर होमगार्ड की तैनाती के आदेश को मंजूरी दी गई है.
ये जवान कोरोना प्रोटोकॉल और गाइडलाइन की आमजन से सख्ती से पालना कराएंगे. इन जवानों की तैनाती के लिए 25 मई से 7 जून तक नियोजन की स्वीकृति दी गई है. ये जवान संयुक्त दल बनाने के लिए पुलिस बल का सहयोग करेंगे. गृह विभाग ने शनिवार को होम गार्ड तैनाती के आदेश जारी किए हैं.