जयपुर. प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है. पिछले 3 से 4 दिनों में हर दिन ये नया रिकॉर्ड बना रहा है. ऐसे में मंगलवार को भी प्रदेश से 395 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. खासकर जयपुर में 107 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
बताया जा रहा है कि विदेश से लाए गए प्रवासियों को शहर की अलग-अलग होटल्स में क्वॉरेंटाइन किया गया है. आज इन्हीं प्रवासियों में 76 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. इसके अलावा आज प्रदेश में 9 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद जहां कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 15,627 पहुंच गया है. वहीं अब तक 365 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 13, अलवर से 10, बाड़मेर से 21, भरतपुर से 18, भीलवाड़ा से 12, हनुमानगढ़ से 6, बीकानेर से 2, चूरू से 5, दौसा से 3, धौलपुर से 53, जयपुर से 107, जालोर से 19, झालावाड़ से 3, झुंझुनू से 4, जोधपुर से 40, करौली से 4, कोटा से 3, नागौर से 3, पाली से 15, राजसमंद से 7, सवाई माधोपुर से 11, सीकर से 5, सिरोही से 24, उदयपुर से 5 और अन्य राज्य से 2 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
पढ़ें-CORONA EFFECT: सरकारी स्कूल के गरीब बच्चों पर लॉकडाउन का दोहरा सितम, शिक्षा और पोषाहार दोनों से हुए वंचित
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 7,26,077 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 7,06,363 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4,087 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 12,213 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 11,969 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 365 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है और अभी तक प्रदेश में 3,049 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है. जिसमें 4,558 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 88 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.