जयपुर.अशोक गहलोत सरकार की ओर से प्रसाशनिक अमले में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है. सरकार की ओर से प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 39 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के आदेश दिया गया है.
क्रामिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार कजोड़ मल डूंडिया को रजिस्टार राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, पुष्पा सत्यानी को राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर, हनुमान मल ढाका को संयुक्त शासन सचिव जल संसाधन विभाग जयपुर, हरफूल सिंह यादव को अतिरिक्त निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधाई निधि विभाग जयपुर, राजेश वर्मा को अतिरिक्त निदेशक पहुंचा समेकित बाल विकास सेवा जयपुर, डीके शर्मा को उपनिबंधक राजस्व मंडल अजमेर, मुकेश कुमार मीणा को शासन उप सचिव शिक्षा विभाग जयपुर, देवाराम सुथार को प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग जैसलमेर, बलदेव प्रसाद शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त आयोजित जयपुर और जयप्रकाश नारायण को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, क्रम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम संबंध के झुंझुनू तबादला किया गया है.
इसी प्रकार दारा सिंह मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीकर, शक्ति सिंह भाटी को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, जिला कार्यक्रम समन्वयक अधिकारी मांडा राजसमंद, कन्हैयालाल सोनगरा को उपायुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर, हरिता कुमार आदित्य को उपायुक्त उपनिदेशक विभाग जैसलमेर, जब्बर सिंह को जिला अधिकारी जैसलमेर, अवि गर्ग को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जिला कार्यक्रम अधिकारी हनुमानगढ़, रोहित कुमार को उपायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, पुष्पा हरवानी को उपखंड अधिकारी बालेसर जोधपुर, दिनेश राय सापेला को उपखंड अधिकारी देवगढ़ राजसमंद, कंचन राठौड़ उपयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, कैलाश चंद गुर्जर को उपखंड अधिकारी बूंदी, पूजा सक्सेना को सहायक लोक सेवा सुधार बूंदी और उमेद सिंह सेकंड को उपखंड अधिकारी झालावाड़ के पद पर स्थानांतरित किया गया है.