जयपुर.अंगदान के चलते कई जरूरतमंद मरीजों की जिंदगी बचाई जा सकती है और अंगदान को लेकर सरकार की ओर से कई अवेयरनेस कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं लेकिन अंगदान से जुड़े चिकित्सकों का कहना है कि अभी भी अंगदान के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत है और मीडिया इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
कोरोना संक्रमण के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में लंबे समय बाद ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन की प्रक्रिया शुरू हुई और अस्पताल में 38वां ऑर्गन ट्रांसप्लांट किया गया, जहां 15 वर्षीय अंकित ने 4 लोगों की जिंदगी बचाई. स्टेट ऑर्गन टिशु एंड ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (SOTTO) के नोडल ऑफिसर डॉक्टर मनीष शर्मा का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बाद बीते 8 महीने से प्रदेश में अंगदान और ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन का काम रुक गया था लेकिन हाल ही में एक बार फिर से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में प्रदेश का 38 वां ऑर्गन ट्रांसप्लांट किया गया.