जयपुर. गहलोत सरकार ने 38 बन्दियों को पैरोल पर रिहा करने का निर्णय लिया है. इसके बाद गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए 38 बंदियों को 50 हजार के निजी मुचलके पर 90 दिन पैरोल पर रिहा किया है. कोरोना संक्रमण के बीच अब राज्य सरकार 95 बंदियों को पैरोल पर रिहा कर चुकी है, जबकि 90 बंदियों की नियमित पैरोल 30 जून तक बढ़ा दी है.
दरअसल गहलोत सरकार ने जेलों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 38 बन्दियों को 50 हजार के निजी मुचलके पर 90 दिन के पैरोल पर रिहा करने के आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार अब तक 95 बंदियों को पैरोल पर रिहा कर चुकी है. जबकि 90 नियमित बंदियों की पैरोल अवधि 30 जून तक बढ़ा दी है. राज्य के गृह विभाग ग्रुप-12 द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य स्तरीय पैरोल समिति की अनुशंसा पर बन्दियों को पैरोल दी गई है. आदेश के अनुसार पैरोल पर रिहा होने वाले बन्दियों को शर्तों का पालन करना होगा, अन्यथा उनकी पैरोल रिवोक कर दी जाएगी.