राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में बाल मजदूरी के लिए लाए गए झारखंड के 38 बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त - जयपुर की खबर

राजस्थान की विविध फैक्ट्रियों में काम कर झारखंड के 38 बाल श्रमिकों मुक्त कराया गया है. राजस्थान सरकार ने बच्चों को धनबाद में सीडब्ल्यूसी के हवाले किया. सभी को क्वारंटाइन किया गया है.

झारखंड के 38 बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त
झारखंड के 38 बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

By

Published : Aug 22, 2020, 9:32 AM IST

धनबाद/जयपुर : झारखंड के 38 बाल श्रमिकों को राजस्थान के फैक्ट्रियों से मुक्त कराया गया है. राजस्थान सरकार ने विशेष अभियान चलाकर इन्हें फैक्ट्रियों से मुक्त कराया है. सरकार की तीन सदस्यीय टीम इन बच्चों को लेकर देर रात जोधपुर एक्सप्रेस से धनबाद पहुंची.

धनबाद स्टेशन से इन बच्चों को चाइल्ड लाइन और सीडब्ल्यूसी के पदाधिकारियों ने रिसीव किया है. चतरा, दुमका, देवघर और डाल्टनगंज के बच्चे इनमें शामिल हैं. इन बच्चों को बस के जरिए पॉलिटेक्निक हॉस्टल में क्वारंटाइन किया गया है.

यह भी पढ़ेंःश्रीगंगानगर में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते बैंक मैनेजर और लैब टेक्नीशियन गिरफ्तार

सीडब्ल्यूसी के देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इन बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शनिवार को बच्चों की कोरोना जांच कराई जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. बच्चे आखिर फैक्ट्री तक कैसे पहुंच गए. इस संबंध में बच्चों के परिजनों से पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details