धनबाद/जयपुर : झारखंड के 38 बाल श्रमिकों को राजस्थान के फैक्ट्रियों से मुक्त कराया गया है. राजस्थान सरकार ने विशेष अभियान चलाकर इन्हें फैक्ट्रियों से मुक्त कराया है. सरकार की तीन सदस्यीय टीम इन बच्चों को लेकर देर रात जोधपुर एक्सप्रेस से धनबाद पहुंची.
धनबाद स्टेशन से इन बच्चों को चाइल्ड लाइन और सीडब्ल्यूसी के पदाधिकारियों ने रिसीव किया है. चतरा, दुमका, देवघर और डाल्टनगंज के बच्चे इनमें शामिल हैं. इन बच्चों को बस के जरिए पॉलिटेक्निक हॉस्टल में क्वारंटाइन किया गया है.