जयपुर.जिले के सांभर लेक कस्बे में आज कोरोना संक्रमण का बड़ा विस्फोट हुआ है. उपखंड क्षेत्र में आज कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 29 मरीज अकेले सांभर कस्बे के हैं. सांभर में दो दिन पहले भी एक साथ 40 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद से ही कस्बे सहित पूरे उपखंड क्षेत्र में जांच में तेजी लाई गई है.
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सांभर में गुरुवार को 140 लोगों की जांच कर उनके सैंपल जांच के लिए जयपुर भिजवाए गए थे. उनमें से आज सांभर उपखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 37 मरीज सामने आए हैं. इनमें से 29 मरीज सांभर कस्बे के हैं, जबकि कंवरासा में चार, फुलेरा, नरैना, खतवाड़ी और जैतपुरा में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है.
यह भी पढ़ें-जयपुर में ऑक्सीजन सिलेंडरों की किल्लत, प्रतिदिन 9 हजार से अधिक सिलेंडरों का हो रहा उपयोग
बता दें कि सांभर कस्बे के साथ ही उपखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. चार दिन पहले सांभर से जांच के लिए भेजे गए 91 सैंपल में से 40 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद सांभर में चिकित्सा विभाग हरकत में आया और जांच व सैंपलिंग का दायरा बढ़ाया गया. दो दिन पहले गुरुवार को सांभर में सघन अभियान चलाकर दुकानदारों और थड़ी-ठेले वालों की जांच की गई थी और 140 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए थे. उनकी आज रिपोर्ट आई है. हालांकि, प्रशासन का दावा है कि लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है. लेकिन हालात इन दावों की पोल खोल रहे हैं.