जयपुर.राजधानी जयपुर अब देश में कांग्रेस विधायकों की शरण स्थल बन गया है. पहले महाराष्ट्र, फिर मध्यप्रदेश और अब गुजरात के विधायकों की कांग्रेस पार्टी ने जयपुर में बाड़ाबंदी की है. दरअसल, 26 मार्च को राज्यसभा की 4 सीटों के लिए गुजरात में चुनाव होने हैं. यहां पार्टी को हॉर्स ट्रेंडिंग का डर सता रहा है. यही वजह है कि पार्टी ने शनिवार को 14 और आज 23 विधायकों को जयपुर पहुंचाया है.
इन विधायकों में से 17 अहमदाबाद, 4 सूरत और 2 दिल्ली से कांग्रेस विधायक जयपुर पहुंचे है. इन सभी विधायकों को दिल्ली रोड स्थित शिव विलास रिसॉर्ट में ठहराया गया है. खास बात ये है कि विधायकों को मोबाइल नहीं रखने और अपने परिचितों तक से मुलाकात नहीं करने की हिदायत दी गई है.