राजस्थान

rajasthan

COVID-19: प्रदेश में 9 मौतें और 365 नए मामले, कुल आंकड़ा 40 हजार के पार

By

Published : Jul 30, 2020, 11:20 AM IST

प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 365 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40,145 हो गई है. साथ ही गुरुवार को 9 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया.

जयपुर न्यूज, rajasthan news
गुरुवार को 365 नए कोरोना संक्रमित आए सामने

जयपुर.प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया है. गुरुवार सुबह प्रदेश से 365 नए मामले देखने को मिले तो वहीं 9 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 663 मरीजों की मौत चुकी है. साथ ही प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 40,145 हो गया है.

गुरुवार को 365 नए कोरोना संक्रमित आए सामने

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह अजमेर से 50, अलवर से 48, बांसवाड़ा से 5, बारां से 4, भीलवाड़ा से 21, बीकानेर से 42, दौसा से 2, धौलपुर से 2, हनुमानगढ़ से 2, जयपुर से 42, झालावाड़ से 9, झुंझुनू से 6, कोटा से 108, सवाई माधोपुर से 4, टोंक से 5 मामले देखने को मिले हैं.

राजस्थान में बढ़ रहे कोरोना के मामले

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 14 लाख 73 हजार 98 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें से14 लाख 29 हजार 523 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3,430 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 28 हजार 385 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 27 हजार108 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पढ़ें-14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र, मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल ने दी स्वीकृति

वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 663 लोगों की मौत हो चुकी है और प्रदेश में कोरोना के अब तक 11 हजार 97 एक्टिव केस मौजूद है. जिसमें 7,571 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 185 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details