जयपुर. राजस्थान में कोरोना का खौफ अनलॉक-1 के बाद भी बरकरार है. शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में जहां 91 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं रात 8.30 बजे तक ये आंकड़ा 364 तक पहुंच गया. शुक्रवार को 1 कोरोना संक्रमित ने जोधपुर में दम तोड़ा.
कोरोना का मीटर अनलॉक 1.0 के बाद अनचाहा रिकॉर्ड बना रहा है. राज्य में शुक्रवार को सबसे अधिक 60 केस जयपुर में दर्ज हुए. वहीं भरतपुर में 43, सिरोही में 42, पाली में 41, कोटा में 29, जोधपुर में 25, बाड़मेर में 27, जालोर में 11, करौली में 14, अजमेर में 5, अलवर में 7, बांसवाड़ा में 1, बारां में 1, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 13, बूंदी में 1, चूरू में 2, दौसा में 5, डूंगरपुर में 3, गंगानगर में 3, हनुमानगढ़ में 1, जैसलमेर में 4, झुंझुनू 7, नागौर में 8, सवाईमाधोपुर में 2, सीकर में 4 सहित अन्य राज्य से 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए है.