जयपुर. प्रदेश में लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. लॉक डाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं राजधानी के 11 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, आदर्श नगर, लालकोठी खोह-नागोरियान और आदर्श नगर के चिन्हित क्षेत्र में भी कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू इलाके में आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. पुलिस की ओर से कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जा रही है.
पढ़ेंःजानें, खाद्य सुरक्षा को लेकर कितना आश्वस्त है भारत
साथ ही निर्भया स्क्वायड द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है. राजधानी में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से 360 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है और धारा 144 का उल्लंघन करने पर 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
जयपुर शहर में 262 जगहों पर पुलिस की नाकाबंदी की जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. अनाधिकृत रूप से घूमने वाले अब तक 8 हजार 1 सौ 11 वाहन जब्त हो चुके हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोनावायरस के मद्देनजर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.
पढ़ेंःSPECIAL: मुंबई के रास्ते बांसवाड़ा में Corona की घुसपैठ, यूं भेदा कुशलगढ़ का किला
साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और अपने घरों में रहने की अपील कर रही है. वहीं जयपुर शहर में धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से अब तक 131 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
जयपुर पर कोटा क्षेत्र में पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. प्रत्येक थाना अधिकारियों को दो-दो ड्रोन कैमरे दिए गए हैं. हर गली मोहल्ले में सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों की आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण के बारे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है और लोगों को अफवाहों से दूर रहने की अपील की जा रही है.
पढ़ेंःSPECIAL: बूंदी के युवा ने महज 30 रुपए लागत से बनाया 'फेस शिल्ड', कोरोना वॉरियर्स को बांटा जा रहा नि:शुल्क
जयपुर शहर में पलायन कर अन्य जिलों और राज्यों से आ रहे दिहाड़ी मजदूरों के ठहरने और आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए शेल्टर होम स्थापित किए गए हैं. शेल्टर होम में बाहरी राज्यों और जिलों से पलायन कर आ रहे 1632 मजदूरों को ठहराया गया है. जिसमें राज्य के 243 और विभिन्न राज्यों के 1389 लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है. शेल्टर होम पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और निरंतर लोगों की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है.