जयपुर. प्रदेश में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क से नवाजा जाएगा. पुलिस महकमे के 36 पुलिस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया जाएगा. अपराध, प्रशासन एवं कानून व्यवस्था में बेहतरीन कार्य करने पर DGP डिस्क मिलेगा.
36 पुलिस अधिकारी होंगे डीजीपी डिस्क से सम्मानित बता दें कि ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाने के फलस्वरूप कमेटी की अनुशंसा पर पुलिस मुख्या डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने ये आदेश जारी किए. जिसमें डीजीपी डिस्क के लिए 36 पुलिस अधिकारियों का चयन किया गया है. बता दें कि उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने पर रिवॉर्ड के रूप में डीजीपी डिस्क दिया जाता है. जिसमें अपराध, प्रशासन एवं कानून व्यवस्था और इंटेलिजेंस के क्षेत्र में डीजीपी डिस्क एवं रोल दिए गए हैं.
पढ़ें- पुलिस निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक हुए अधिकारियों को मिली नियुक्ति, PHQ से आदेश जारी
ये 36 पुलिस अधिकारी होंगे सम्मानित
- सुमित गुप्ता, अति पुलिस उपायुक्त आयुक्तालय, जयपुर
- राजेंद्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, रामगंज जयपुर
- रामकुमार यादव, प्लाटून कमांडर चतुर्थ बटालियन, आरएसी जयपुर
- भागचंद मीणा, हेड कांस्टेबल, चतुर्थ बटालियन, आरएसी जयपुर
- राहुल प्रकाश, पुलिस उपायुक्त, यातायात, जयपुर
- दिलबाग, कांस्टेबल, जयपुर उत्तर आयुक्तालय
- कृष्ण कुमार, कांस्टेबल, जयपुर उत्तर आयुक्तालय
- महिपाल सिंह, कांस्टेबल, CIU टीम, जयपुर कमिश्नरेट
- धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर
- सीताराम, कांस्टेबल, कमिश्नरेट जयपुर
- मोहन सिंह, सहायक उप निरीक्षक, कमिश्नरेट जयपुर
- जोस मोहन, महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज
- गजेंद्र कुमार शर्मा, उप निरीक्षक, सीआईयू एसओजी
- नवीन चंद, कांस्टेबल, डूंगरपुर
- बृज भूषण अग्रवाल, पुलिस निरीक्षक, जयपुर कमिश्नरेट
- रामेश्वर दयाल, उपनिरीक्षक, जयपुर कमिश्नरेट
- चंद्रभान, कांस्टेबल, जयपुर कमिश्नरेट
- रामराज, कांस्टेबल, जयपुर कमिश्नरेट
- राम चरण, कांस्टेबल, जयपुर कमिश्नरेट
- बन्ना लाल, कांस्टेबल, जयपुर कमिश्नरेट
- राजेश भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजसमंद
इसके अलावा और भी अपराध, प्रशासन और कानून व्यवस्था और इंटेलीजेंस में डीजीपी डिस्क एवं रोल से सम्मानित किया जाएगा. इसमें खेल प्रशिक्षण और रिजर्व पुलिस लाईन के क्षेत्र में भी ये रिवॉर्ड दिए जाएंगे. उसकी भी लिस्ट जारी कर दी गई है.