जयपुर. साल 2020 के आखिरी दिन और नववर्ष के आगमन से कुछ घंटे पहले सहकारिता सेवा के 36 अधिकारियों के तबादले किए गए. सहकारिता विभाग ने संयुक्त रजिस्ट्रार, सहायक रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार पदों पर अधिकारियों को इधर-उधर किया. संयुक्त शासन सचिव नारायण सिंह ने तबादला सूची जारी की है.
पढ़ें:रिश्वतखोर एलआरआई के घर से 58 लाख 50 हजार रुपए बरामद, जमीन और मकानों के कागजात भी मिले
तबादला सूची में अलवर, भरतपुर, दौसा, केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशकों का भी तबादला हुआ तो वहीं उपभोक्ता होलसेल भंडार, क्रय-विक्रय सहकारी समिति और रायसेम के साथ राजफेड में भी कई अधिकारियों के तबादले किए गए. सूची में पुनाराम चोयल को सहायक रजिस्ट्रार के साथ-साथ अधिशासी अधिकारी पाली भंडार का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया. इसी तरह मनोज कुमार मान को बस्सी क्रय विक्रय सहकारी समिति का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.
देशराज यादव को जयपुर फल सब्जी मंडी प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है तो वहीं भैरू सिंह पालावत को महाप्रबंधक सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार झालावाड़ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इसी तरह भूपेंद्र सिंह का अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रबंध निदेशक केंद्रीय सहकारी बैंक गंगानगर से अतिरिक्त रजिस्ट्रार मार्केटिंग प्रधान कार्यालय जयपुर में स्थानांतरण निरस्त किया गया है.