राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

2020 जाते-जाते सहकारिता विभाग में 36 अधिकारियों के तबादले - jaipur news

साल 2020 के आखिरी दिन सहकारिता विभाग के 36 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. सहकारिता विभाग ने संयुक्त रजिस्ट्रार, सहायक रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार पदों पर अधिकारियों को इधर-उधर किया है. संयुक्त शासन सचिव नारायण सिंह ने तबादला सूची जारी की है.

rajasthan cooperative department,  cooperative department
2020 के जाते-जाते सहकारिता विभाग में 36 अधिकारियों के तबादले

By

Published : Dec 31, 2020, 9:40 PM IST

जयपुर. साल 2020 के आखिरी दिन और नववर्ष के आगमन से कुछ घंटे पहले सहकारिता सेवा के 36 अधिकारियों के तबादले किए गए. सहकारिता विभाग ने संयुक्त रजिस्ट्रार, सहायक रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार पदों पर अधिकारियों को इधर-उधर किया. संयुक्त शासन सचिव नारायण सिंह ने तबादला सूची जारी की है.

तबादला लिस्ट

पढ़ें:रिश्वतखोर एलआरआई के घर से 58 लाख 50 हजार रुपए बरामद, जमीन और मकानों के कागजात भी मिले

तबादला सूची में अलवर, भरतपुर, दौसा, केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशकों का भी तबादला हुआ तो वहीं उपभोक्ता होलसेल भंडार, क्रय-विक्रय सहकारी समिति और रायसेम के साथ राजफेड में भी कई अधिकारियों के तबादले किए गए. सूची में पुनाराम चोयल को सहायक रजिस्ट्रार के साथ-साथ अधिशासी अधिकारी पाली भंडार का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया. इसी तरह मनोज कुमार मान को बस्सी क्रय विक्रय सहकारी समिति का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

तबादला लिस्ट

देशराज यादव को जयपुर फल सब्जी मंडी प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है तो वहीं भैरू सिंह पालावत को महाप्रबंधक सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार झालावाड़ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इसी तरह भूपेंद्र सिंह का अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रबंध निदेशक केंद्रीय सहकारी बैंक गंगानगर से अतिरिक्त रजिस्ट्रार मार्केटिंग प्रधान कार्यालय जयपुर में स्थानांतरण निरस्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details