राजस्थान

rajasthan

35th chrysanthemum Exhibition: राजस्थान विश्वविद्यालय में 35वीं गुलदाउदी प्रदर्शनी का मंगलवार से आगाज

By

Published : Dec 13, 2021, 6:46 PM IST

राजस्थान विश्विद्यालय में मंगलवार से 35वीं गुलदाउदी प्रदर्शनी (35th chrysanthemum exhibition in Rajasthan University) का आगाज किया जाएगा. विश्वविद्यालय की नर्सरी में सुबह 10:30 बजे से प्रदर्शनी का आगाज होगा. तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग और कुलपति प्रो. राजीव जैन प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.

35th Guldaudi Exhibition in Rajasthan University
राजस्थान विश्वविद्यालय में 35वीं गुलदाउदी प्रदर्शनी का मंगलवार से आगाज

जयपुर.राजस्थान विश्विविद्यालय में 35वीं गुलदाउदी प्रदर्शनी (35th chrysanthemum exhibition in Rajasthan University) का मंगलवार से दो दिनों के लिए आगाज होने जा रहा है. आरयू की नर्सरी में सुबह 10.30 बजे से प्रदर्शनी का आगाज होगा. जहां 50 से अधिक किस्म के गुलदाउदी के पौधे दिखाई देंगे. जबकि 16 दिसंबर से यह पौधे बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इस बार विश्वविद्यालय ने करीब 3500 गमले तैयर करवाएं हैं.

पौधशाला के प्रभारी प्रो. रामावतार शर्मा ने बताया कि 14 और 15 दिसंबर को गुलदाउदी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. मंगलवार को सुबह 10:30 बजे तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग और कुलपति प्रो. राजीव जैन इसका उद्घाटन करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को इन पौधों की बिक्री की जाएगी. इस बार विश्वविद्यालय की ओर से 3500 गमले तैयार किए गए हैं. जहां प्रति गमले 100 रुपए के हिसाब से आमजन को गुलदाउदी के पौधे मिलेंगे.

पढ़ें.Recruitment of Technical Helper in Electricity Corporations: विज्ञप्ति इसी महीने हो सकती है जारी, मंत्री भंवर सिंह भाटी से मिले उपेन यादव

राजस्थान विश्वविद्यालय में 35 साल से गुलदाउदी प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है, हालांकि बीते साल कोरोना के चलते तमाम पाबंदियों के साथ प्रदर्शनी का आयोजन हुआ था. इसलिए ज्यादा भीड़ नहीं जुट पाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details