राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुए मनोरोगों पर चर्चा करेंगे देशभर के मनोचिकित्सक - 35वीं वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन

जयपुर में 3 और 4 अप्रैल को 35वीं वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन भारतीय मनोचिकित्सक सोसायटी राजस्थान इकाई और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग की ओर से किया जा रहा है. इस दौरान कार्यक्रम में देश भर से आए करीब 200 से अधिक मनो चिकित्सक भाग लेंगे.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, 35th annual conference organized in jaipur
जयपुर में आयोजित की जाएगी 35वीं वार्षिक कांफ्रेंस

By

Published : Apr 2, 2021, 7:24 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में देशभर के मनोचिकित्सक एकत्रित होंगे और हाल ही में कोविड-19 के चलते जो हालात उत्पन्न हुए हैं. खासकर मनोरोग से जुड़े हुए रोगों को लेकर चर्चा की जाएगी. इस कार्यक्रम में देश भर से आए करीब 200 से अधिक मनो चिकित्सक भाग लेंगे.

जयपुर में आयोजित की जाएगी 35वीं वार्षिक कांफ्रेंस

जयपुर में आयोजित होने वाली 35वीं वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन भारतीय मनोचिकित्सक सोसायटी राजस्थान इकाई और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग की ओर से किया जा रहा है. कॉन्फ्रेंस का आयोजन 3 और 4 अप्रैल को जयपुर में किया जाएगा.

इस दौरान दिल्ली, चंडीगढ़, हैदराबाद, कोलकाता, हैदराबाद आदि स्थानों से मनोचिकित्सक जयपुर पहुंचेंगे. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर के मनोज चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर परमजीत सिंह का कहना है कि इस कॉन्फ्रेंस में मनोचिकित्सकों की ओर से तकरीबन 20 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे.

पढ़ें-अलवर: राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़...Tweet कर भाजपा पर लगाया आरोप

वहीं वरिष्ठ मनोरोग चिकित्सक डॉक्टर अनिल तांबी का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान मनोरोग से जुड़े मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में इस कॉन्फ्रेंस में मनोरोग से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details