जयपुर. राजस्थान में कोरोना का खौफ अभी भी बरकरार है. मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में जहां 94 ही नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं रात 8.30 बजे तक ये आंकड़ा सीधे 354 तक पहुंच गया. इसके साथ ही 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई.
प्रदेश में मंगलवार को सबसे अधिक 58 केस भरतपुर में दर्ज किए गए. इसके बाद जोधपुर में 55 केस दर्ज हुए. साथ ही राज्य के अन्य जिलों में कोरोना पैर तेजी से पसार रहा है. यही वजह है कि, सीकर में 44, जयपुर 27, अलवर 22, अजमेर 8, बाड़मेर 11, भीलवाड़ा 4, बीकानेर 7, चूरू 11, दौसा 4, धौलपुर 18, डूंगरपुर 6, गंगानगर 1, जालोर 8, झुंझुनू 1, करौली 1, कोटा 12, नागौर 9, पाली 4, राजसमंद 7, सवाई माधोपुर 8, सिरोही 14, टोंक 1 और उदयपुर 6 सहित अन्य राज्य से 1 नया पॉजिटिव केस सामने आए है.