राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान : अब तक 3500 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, लेकिन कम नहीं हुआ खाकी का मनोबल...

प्रदेश में खाकी का मनोबल बिल्कुल भी कम नहीं हुआ, बल्कि इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है. चाहे लोगों को कोरोना गाइडलाइन के प्रति जागरूक करने का काम हो या फिर गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई. इन तमाम जिम्मेदारियों को पुलिसकर्मी बखूबी निभा रहे हैं. देखिये जयपुर से ये रिपोर्ट...

By

Published : Nov 29, 2020, 7:38 PM IST

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
कम नहीं खाकी का मनोबल

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के चलते खाकी का एक नया रूप सामने आया. जिस तरह खाकी ने कोरोना से जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उसकी हर किसी ने तारीफ की है. खाकी की कोरोना से जंग पिछले 9 माह से लगातार जारी है. इस दौरान ना केवल खाकी ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम किया, बल्कि नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के प्रति सख्ती बरतते हुए बड़ी संख्या में चालान भी काटे.

कम नहीं खाकी का मनोबल

कोरोना काल में हजारों की संख्या में राजस्थान से अलग-अलग राज्यों में पलायन करने वाले मजदूरों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम भी खाकी ने बखूबी किया. जरूरतमंद लोगों को राशन पहुंचाया तो कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी निभाई. इन तमाम जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना की जद में आ गए.

प्रदेश में खाकी ने कोरोना और जनता के बीच में एक दीवार का काम किया. प्रत्येक पुलिसकर्मी ने अपने घर परिवार की परवाह किए बगैर आमजन के हित में कार्य करते हुए कोरोना से जंग जारी रखी. आमजन को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए पुलिसकर्मी शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे. आमजन को कोरोना के संक्रमण से बचाते हुए खुद पुलिसकर्मी कोरोना की जद में आ गए, लेकिन इसके बावजूद भी उनके मनोबल में कोई भी कमी नहीं देखी गई. प्रदेश में अब तक करीब 3500 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें आईपीए, आरपीएस और पुलिस इंस्पेक्टर भी शामिल हैं.

प्रदेश में अब तक हुए इतने पुलिस अधिकारी संक्रमित...

प्रदेश में अब तक 31 आईपीएस ऑफिसर, 109 आरपीएस ऑफिसर और 245 एसएचओ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर में सर्वाधिक पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में अब तक 530 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी, विभिन्न पुलिस थानों और पुलिस लाइन का स्टाफ भी शामिल है.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा, डीसीपी हेडक्वार्टर रामेश्वर सिंह, डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार, डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा सहित विभिन्न आरपीएस अधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके साथ ही डीजी एसीबी बीएल सोनी, एडीजी भूपेंद्र दक, एडीजी रवि प्रकाश मेहरडा, आईजी वीके सिंह, जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा सहित विभिन्न आला अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

पढे़ंःजयपुर: फेस मास्क नहीं लगाने पर लोगों के काटे चालान, पुलिस की कार्रवाई जारी

कोरोना संक्रमण के चलते 19 पुलिसकर्मी और 1 होमगार्ड की हुई मौत...

कोरोना से लगातार जारी जंग में अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वाह करते हुए खुद कोरोना संक्रमित हो जाने के चलते 19 पुलिसकर्मी और 1 होमगार्ड के जवान की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कोरोना की चपेट में अब तक होमगार्ड के 226 जवान भी आ चुके हैं. वहीं यदि बात की जाए कोरोना संक्रमित हुए अधिकारियों की तो उनमें से अब तक 20 आईपीएस ऑफिसर, 80 आरपीएस ऑफिसर और 175 एसएचओ पूरी तरह से स्वस्थ होकर एक बार फिर से कोरोना से जंग लड़ने के लिए फील्ड में लौट आए हैं. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से पुलिस कर्मियों के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. फील्ड में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को विशेष सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

मास्क वितरण करता पुलिसकर्मी

पुलिस कर्मियों के मनोबल में हुई बढ़ोतरी...

प्रदेश में अब तक कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 9.50 लाख से ज्यादा लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. उनसे 22 करोड़ रुपए से अधिक की जुर्माना राशि वसूली गई है. वहीं इस दौरान जो भी पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ रहा है उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके साथ ही जो आला अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं वह भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए फील्ड में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details