राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन 2.0 : राजस्थान में फंसे 19 देशों के 35 पर्यटक, मांगी मदद - Foreign tourists stranded in Rajasthan

कोरोना संकट के बीच कुछ विदेशी पावणे ऐसे भी हैं, जो प्रदेश में लॉक डाउन में फंसे हुए हैं और वतन वापसी चाहते हैं. चीन सहित 19 देशों के 35 पर्यटकों ने सरकार से मदद मांगी है कि उन्हें जल्द से जल्द उनके वतन भेजा जाए. इसके बाद राजस्थान पर्यटन विभाग उन पर्यटकों के लिए आगे भी आ रहा है और उन्हें उनकी वतन वापसी भी करवा रहा है.

राजस्थान पर्यटन विभाग,  Rajasthan Tourism Department
राजस्थान में फंसे 19 देशों के 35 पर्यटक

By

Published : Apr 19, 2020, 7:36 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:08 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के अवधि भी 3 मई तक बढ़ा दी गई है. वहीं कोरोना संकट के बीच कुछ विदेशी पावणे ऐसे भी हैं जो प्रदेश में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं और वतन वापसी चाहते हैं.

राजस्थान पर्यटन का किया आभार व्यक्त

बता दें कि चीन सहित 19 देशों के 35 पर्यटकों ने सरकार से मदद मांगी है कि उन्हें जल्द से जल्द उनके वतन भेजा जाए. इनमें से कुछ पर्यटक ऐसे भी हैं जिनकी वीजा अवधि समाप्त होने वाली है. लेकिन लॉकडाउन के चलते वह वतन वापसी नहीं कर सके हैं. वहीं, अब राजस्थान पर्यटन विभाग भी उन पर्यटकों के लिए आगे आ रहा है और उन्हें उनकी वतन वापसी भी करवा रहा है.

पढ़ें-लॉकडाउन की यादेंः शेल्टर होम के तजुर्बे ताउम्र याद रहेंगे...

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में फंसे विदेशी पर्यटक

देश पर्यटक संख्या स्थान
भूटान 1 जयपुर
चीन 1 -
इटली 5 पुष्कर
ऑस्ट्रेलिया 10 जयपुर, कोटा
रूस 1 पुष्कर
स्वीडन 1 -
अज्ञात 1 पुष्कर
इंडोनेशिया 3 जयपुर, उदयपुर
बेल्जियम 1 जयपुर
नीदरलैंड 1 उदयपुर
पोलैंड 1 जैसलमेर
ग्रीस 1 -
अफगानिस्तान 1 -
अमेरिका 1 कोटा
ब्रिटेन 2 उदयपुर, जयपुर
फ्रांस 1 -
मलेशिया 1 गंगानगर (पासपोर्ट नहीं)
ब्राजील 1 जयपुर
ऑस्ट्रिया 1 जयपुर

कोरोना संकट के दौर में लॉकडाउन में अटके विदेशी पर्यटकों की मदद को राजस्थान पर्यटन आगे आया है. प्रदेश में 19 देशों के 35 पर्यटक अलग-अलग शहरों में लॉकडाउन के चलते फंस गए थे. इसके बाद इन पर्यटकों ने पर्यटन विभाग के पोर्टल के जरिए राजस्थान पर्यटन से मदद मांगी. राजस्थान पर्यटन ने भी संबंधित दूतावास से संपर्क कर इन पर्यटकों की वतन वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पढ़ें-लॉक डाउन 2.0: मजदूरों का टूट रहा सब्र, महाकर्फ्यू तोड़कर पैदल ही नाप रहे घर का रास्ता

निशा कुमावत पहुंची ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि पिछले दिनों प्रवासी भारतीय और ऑस्ट्रेलिया की नागरिक निशा कुमावत को भी राजस्थान पर्यटन विभाग ने जयपुर से दिल्ली पहुंचाया. जहां वे ऑस्ट्रेलियाई दूतावास द्वारा ऑपरेट की गई और चार्टर्ड फ्लाइट से अपने वतन पहुंची. इसी तरह कनाडा के भी 4 पर्यटकों को चार्टर फ्लाइट से उनके देश पहुंचाया गया.

राजस्थान पर्यटन के सहायक निदेशक उपेंद्र सिंह ने बताया, कि इन पर्यटकों ने वतन वापसी की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद संबंधित देशों की ओर से चार्टर्ड फ्लाइट ऑपरेट की गई. इससे पहले इन्हें स्थानीय प्रशासन से उचित और अधिकृत पास दिलवाकर दिल्ली पहुंचाया गया. जहां से वे चार्टर फ्लाइट से अपने वतन पहुंचे.

Last Updated : May 24, 2020, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details