जयपुर.राजस्थान में अब तक 35 तबलीगी जमाती पॉजिटिव सामने आ चुके हैं और पिछले 2 दिन में इनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 154 पहुंच गई है.
राजस्थान में 35 तबलीगी जमाती कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 12 घंटों में 21 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें टोंक जिले से 12 जयपुर से 7 और बीकानेर से दो मामले शामिल है. यह सभी लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि 2 दिनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले में लगातार बढ़ोतरी हुई है.
पढ़ें-क्वारंटाइन में रखे गए जमाती संदिग्धों ने की नर्सों के साथ छेड़छाड़, केस दर्ज
मंत्री ने कहा कि किसी को यह हक नहीं है कि वह खुद संक्रमित होकर आए और दूसरों को संक्रमित करें. ऐसे में जो लोग संक्रमित होकर आए हैं. वह स्वयं आगे आकर अपनी जानकारी दें. वहीं, चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता करने के मामले पर मंत्री ने कहा कि यह लोग अपनी जिंदगी खतरे में डालकर आम लोगों की जिंदगियां बचा रहे हैं. ऐसे में अगर इनके साथ इसी तरह का कोई दुर्व्यवहार किया जाएगा, तो यह बर्दाश्त नहीं होगा.
आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में भीलवाड़ा से 26, झुंझुनू से 9, जयपुर से 48, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 1, जोधपुर से 10 (ईरान से आये हुए भारतीय 18), डूंगरपुर से 3, चूरू से 8, अजमेर से 5, अलवर से 2, टोंक से 16, भरतपुर से 1, धौलपुर से 1, उदयपुर से 1 और बीकानेर से 2 मामले सामने आए हैं.
राजस्थान में 35 तबलीगी जमाती
टोंक- 16
चूरू-7
जयपुर- 7 (ये महाराष्ट्र, झारखंड से)
बीकानेर- 2
भरतपुर- 1
धौलपुर- 1
झुंझुनू- 1