जयपुर. जयपुर में सीए की कोचिंग चलाने वाले नामी कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर के साथ ठगी का मामला सामने आया है. डायरेक्टर ने कोचिंग के ही स्टूडेंट के खिलाफ 35 लाख रुपए की ठगी का मामला (35 lakh Fraud with coaching institute director) दर्ज करवाया है. मामला जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके का है. कोचिंग डायरेक्टर ने विश्वास करके अपनी कोचिंग के ही बेस्ट स्टूडेंट्स को संस्थान का लेखा-जोखा समेत अन्य अहम जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन लालच में आकर उसने कोचिंग डायरेक्टर के साथ विश्वासघात कर दिया. जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार धवल नाम का युवक कोचिंग का बेस्ट स्टूडेंट था, जिसे जयपुर में कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर की ओर से संस्थान के एकाउंटेट की जिम्मेदारी दे दी गई. जयपुर की ब्रांच संभालने के साथ ही नगदी का लेखा-जोखा भी रखता था. कुछ समय बाद पता चला कि धवल रुपयों में गड़बड़ी करने लग गया है.