जयपुर. पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. जयपुर शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 34 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. अब तक कुल 16 हजार 939 वाहन जब्त किए जा चुके हैं.
धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक 1 हजार 155 व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके हैं. आपदा प्रबंधन एक्ट-2005, राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 1957 के तहत 08 मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक कुल 497 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. राजधानी जयपुर के 36 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है.
जयपुर शहर में लॉकडाउन 4.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 361 कार्रवाई की गई है. जिनसे 96 हजार 900 रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों के करीब 86 चिन्हित स्थानों पर पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू क्षेत्रों में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं.
वहीं, कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. जयपुर शहर में लॉकडाउन की पालना के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड लगाकर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही है. अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से एक गली मोहल्लों में भी निगरानी रखी जा रही है.