राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19 : प्रदेश में कोरोना के 339 नए मामले, 5 की मौत...संक्रमितों की कुल संख्या हुई 32,673

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 339 पॉजिटिव केस सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,673 हो गई है. साथ ही बीते 12 घंटों में 5 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है. वहीं, अभी तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 8 हजार 587 एक्टिव केस मौजूद हैं.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
प्रदेश में सामने आए 339 कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jul 23, 2020, 11:56 AM IST

जयपुर.प्रदेश में बीते कुछ समय से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, गुरुवार सुबह प्रदेश से कोरोना के 339 नए केस देखने को मिले हैं और सबसे अधिक मामले जोधपुर जिले से सामने आए हैं. बता दें कि गुरुवार सुबह जोधपुर से 105 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं, प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 32,673 हो चुकी है. इसके अलावा बीते 12 घंटों में 5 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है.

राजस्थान में बढ़ रहे कोरोना के मरीज

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह अजमेर से 30, अलवर से 92, बांसवाड़ा से 3, बारां से 10, दौसा से 1, गंगानगर से 1, जयपुर से 51, झालावाड़ से 1, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 105, कोटा से 41 और सवाई माधोपुर से 3 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 12 लाख 98 हजार 218 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें से 12 लाख 59 हजार 602 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 5 हजार 943 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

कुल आंकड़ा पुहंचा 32673 पर

पढ़ें-जोधपुर के भोपालगढ़ में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू, कुल आंकड़ा पहुंचा 52

बता दें कि प्रदेश में अब तक 23 हजार 498 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 22 हजार 598 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 588 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 8 हजार 587 एक्टिव केस मौजूद हैं. जिसमें 6 हजार 931 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 182 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details