राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजपूत सभा की ओर से महाराजा सवाई जयसिंह की 332 वीं जयंती के समारोह में पहुंचे मंत्री शेखावत

गुलाबी नगरी जयपुर को बसाने वाले सवाई जयसिंह की 332वीं जयंती के अवसर पर राजपूत सभा की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शिरकत और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शिरकत की.

महाराजा सवाई जयसिंह, jaipur latest news

By

Published : Nov 3, 2019, 11:44 PM IST

जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर को बसाने वाले सवाई जयसिंह की 332वीं जयंती के अवसर पर राजपूत सभा की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शिरकत की.

महाराजा सवाई जयसिंह की 332वीं जयंती

जयपुर के राजपूत सभा भवन में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, जयपुर राजपूत सभा के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाडा सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. सम्मान समारोह में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भंवर सिंह भाटी ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया.

सम्मान समारोह में ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अजीत सिंह शेखावत को पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ नौकरियों में सलेक्ट होने वाले छात्र-छात्राओं और सराहनीय कार्य करने वाले समाज के लोगों को भी सम्मानित किया गया.

पढ़ें: निकाय प्रत्याशियों को लेकर इस बार ज्यादातर युवा और उच्च शिक्षित कार्यकर्ताओं ने किया आवेदन, सोमवार और मंगलवार को भी BJP प्रत्याशी करेंगे नामांकन

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि गुलाबी नगरी के संस्थापक महाराजा सवाई जयसिंह ऐसे शासक थे. जिन्होंने समाज के प्रत्येक पक्ष और विज्ञान की हर विधा में उत्कृष्टता हासिल की थी. उन्होंने कहा कि राजपूत सभा ना केवल राजपूत समाज बल्कि सभी वर्गों के आने वाले भविष्य को संभालने का कार्य कर रही है.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि सवाई जयसिंह की जयंती के अवसर पर राजपूत सभा की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि जयपुर को बसाने वाले सवाई जयसिंह की 332वीं जयंती पर इस तरह के कार्यक्रम काफी सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details