जयपुर. प्रदेश के अब 33 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इसकी जानकारी चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दी. मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में 15 नए मेडिकल कॉलेज खोलने को स्वकृति मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि अब 3 जिले राजसमंद, प्रतापगढ़ और जालोर में सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलने बाकी है.
मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजसमंद, प्रतापगढ़ और जालोर में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पीपीआर तैयार की जा रही है और जल्द ही इन तीनों जिलों को भी मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी. मंत्री ने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों के खुलने से प्रदेश में चिकित्सकों की कमी पूरी होने के साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों तक सामान्य चिकित्सा सुविधा और विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं भी सुलभ होगी.