राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में कोरोना के 3,285 नए मामले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2,53,767 पर - राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़े

राजस्थान में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में बुधवार को यहां कोरोना के 3,285 मामले सामने आए. ऐसे में अब राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 2,53,767 पर पहुंच चुकी है.

राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़े, corona cases increases in rajasthan
राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़े

By

Published : Nov 25, 2020, 11:34 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 12:04 AM IST

जयपुर.कोविड- 19 के बुधवार को 3,285 पॉजिटिव केस सामने आए. जहां सबसे अधिक नए केस 615 एकेले राजधानी जयपुर में दर्ज हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर जोधपुर में 370 पॉजिटिव केस आए. बुधवार को इस बीमारी से 18 लोगों की मौत भी हुई है.

मरीजों की संख्या पहुंची 2,53,767 पर

राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर 245, अलवर 296, बांसवाड़ा 6, बारां 1, बाड़मेर 30, भरतपुर 99, भीलवाड़ा 185, बीकानेर 97, बूंदी 36, चितौड़गढ़ 43, चूरू 59, दौसा 10, धौलपुर 0, डूंगरपुर 49, श्रीगंगानगर 147, हनुमानगढ़ 33, जैसलमेर 23, जालौर 19, झालावाड़ 14, झुंझुनू 52, करौली 6, कोटा 270, नागौर 115, पाली 76, प्रतापगढ़ 4, राजसमंद 17, सवाई माधोपुर 51, सीकर 93, सिरोही 52, टोंक 32 और उदयपुर में 140 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.

प्रदेश में कोरोना के 3,285 नए मामले

पढे़ंः1 फीसदी बिजली की छीजत कम करने से डिस्कॉम को 450 करोड़ का फायदा, 2023 तक 15 फीसदी करने का लक्ष्य

ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बुधवार को बारां-बीकानेर-डूंगरपुर-गंगानगर-हनुमानगढ़-जालौर-पाली-टोंक में 1-1, जयपुर-जोधपुर-कोटा में 2-2 और अजमेर में 4 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा, जिसके चलते मौत का ये आंकड़ा 2,218 पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 42,59,50 सैंपल लिए गए, जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 2,53,767 पहुंच चुकी है. वहीं कुल पॉजिटिव में से 4002961 सैंपल निगेटिव आए हैं और केस 2,322 अंडर प्रोसेस हैं. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 26,320 केस एक्टिव हैं.

Last Updated : Nov 26, 2020, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details