जयपुर.'अनलॉक' में मिली छूट के साथ ही कोरोना का कहर और भी बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह 10:30 बजे तक प्रदेश में कुल 328 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 154 मामले अकेले अलवर से सामने आए हैं. वहीं कोरोना हॉट स्पॉट बने जोधपुर के लिए सुखद खबर है कि आज जिले से एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है.
प्रदेश में 328 नए कोरोना पॉजिटिव केस स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अलवर से 154, अजमेर से 47, भीलवाड़ा से 13, बारां से 4, दौसा से 10, जालौर से 1, बांसवाड़ा से 7, झालावाड़ से 4, राजसमंद से 16, जयपुर से 61, कोटा से 6 और हनुमानगढ़ से 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं.
यह भी पढे़ं :अलवर में बढ़ रहा है कोरोना, मंगलवार को आए 200 नए मरीज
राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह की रिपोर्ट में करौली में 1, पाली में 3 सहित अन्य राज्यों से 2 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा है. जिसके चलते मौत का आंकड़ा भी 650 तक पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 1445240 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 38964 पहुंच चुकी है. वहीं पॉजिटिव कुल पॉजिटिव में से 1402268 सैंपल नेगिटिव आए है और 4008 केस अंडर प्रोसेस हैं. जबकि प्रदेश में अब 10745 कोरोना केस एक्टिव हैं.