जयपुर.केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे प्रवासियों को अब वापस राजस्थान लाया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को 2 फ्लाइट से 321 राजस्थानी प्रवासियों को जयपुर लाया गया. जिसमे पहली फ्लाइट किर्गिस्तान तो दूसरी फ्लाइट जेद्दा से आई है. इस समय वंदे भारत मिशन का तीसरा चरण चल रहा है. जिसमें विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को वापस लाया भी जा रहा है. यह चरण 29 जून तक जारी रहेगा.
इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के उतरने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही चिकित्सकों की टीम की ओर से मेडिकल चेकअप भी किया गया. वहीं, इमिग्रेशन के बाद सभी प्रवासी राजस्थानियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन के लिए भिजवाया गया.
एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत आने वाले सभी प्रवासी राजस्थानियों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, पुलिस का जाप्ता भी एयरपोर्ट पर तैनात कर रखा गया है. ऐसे में पुलिस निगरानी के बीच ही सभी यात्रियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, सभी यात्रियों को 7 दिन के संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. उसके बाद उन्हें 7 दिन की होम क्वॉरेंटाइन में भी रखा जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों की जयपुर आने पर एयरपोर्ट पर चाय-पानी की निशुल्क व्यवस्था की गई है. साथ ही स्टैण्डियों के माध्यम से सभी प्रवासियों के लिए कोरोना से बचने के तरीके भी बताए जा रहे हैं.