राजस्थान

rajasthan

जयपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 32 वाहन जब्त, राजधानी के 39 थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू

By

Published : May 29, 2020, 12:16 PM IST

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जयपुर में पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 के पालन को लेकर सख्ती बरती जा रही है. गुरुवार को पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 32 अनधिकृत वाहनों को जब्त किया है. वहीं संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद अब तक राजधानी के 39 थाना क्षेत्रों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर में वाहन जब्त, जयपुर में पुलिस की कार्रवाई, Police action in Jaipur, Vehicle seized in Jaipur
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 32 वाहन जब्त

जयपुर.लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर में पुलिस ने गुरुवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 32 अनधिकृत वाहनों को जब्त किया है. अब तक कुल 17,041 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने वाले अब तक 1177 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

बता दें कि,लॉकडाउन के दौरान आपदा प्रबंधन एक्ट-2005, राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट- 1957, कालाबाजारी और आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक कुल 513 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से गली मोहल्लों में लॉकडाउन की पूर्णतया पालना के लिए निगरानी की जा रही है. कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की ट्रेवल्स हिस्ट्री और संपर्क में आए हुए व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखा गया है.

ये पढ़ें:COVID अस्पताल में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया मरीज, पास खड़ा व्यक्ति बनाता रहा Video

राजधानी के इन इलाकों में लगा कर्फ्यू

जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 39 थाना इलाकों में आंशिक या पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके. जयपुर के जवाहर नगर, लालकोठी, करधनी, भट्टा बस्ती और ज्योति नगर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

जवाहर नगर थाना इलाके में टीला नंबर 3 कच्ची बस्ती बाईपास रोड, सेक्टर नंबर 4 और अशोक वाटिका, लाल कोठी थाना इलाके में हरिजन बस्ती, करधनी थाना इलाके में नाड़ी का ढाणी और भट्टा बस्ती थाना इलाके में सेक्टर 4 हाउसिंग बोर्ड और नगर निगम कार्यालय के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में कठपुतली नगर के डेयरी बूथ नंबर 11310 से मोहम्मद हुसैन के मकान नंबर ई-115 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

ये पढ़ें:देर रात चले अंधड़ से जयपुर के कई इलाकों में बिजली रही गुल

राजधानी जयपुर में करीब 39 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 78 चिन्हित स्थानों पर पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

इन थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू

जयपुर शहर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, विद्याधर नगर, लाल कोठी, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर और ज्योति नगर थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details