राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोतीडूंगरी मंदिर में गणपति बप्पा को 3100 किलो मेहंदी की गई अर्पित... - jaipur news

मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में रविवार को सिंजारा महोत्सव को बड़ी धुमधाम से मनाया गया. इसके साथ ही भगवान गणपति को 3100 किलो मंहंदी लगाई गई. जिसके बाद मेहंदी को श्रदालुओं में बांटा गया. बता दें कि इस दौरान गणपति को स्वर्ण मंडित मुकुट धारण करवाकर चांदी के सिंहासन पर विराजमान करवाया गया.

3100 kg mehendi, मोतीडूंगरी मंदिर ,Motidungari temple,Ganapati, गणपति, 3100 किलो महेंदी ,जयपुर न्यूज, jaipur news,

By

Published : Sep 1, 2019, 11:16 PM IST

जयपुर. देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. गणेश जन्मोत्सव के लिए छोटी काशी जयपुर के सभी गणेश मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई हैं. भगवान गणेश का जन्म उत्सव मनाने को लेकर राजधानी के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में सिंजारा महोत्सव को बड़ी धुमधाम से मनाया गया

वहीं मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में गजानंद जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके लिए गणेश मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है. जन्मोत्सव की पूर्व संध्या के मौके पर भगवान गणेश का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया. भगवान को नूतन पोशाक धारण करवाई गई. इसके बाद सिंजारा महोत्सव के तहत भगवान श्री गणेश को 3100 किलो मेहंदी अर्पित की गई. जिसके बाद सभी भक्तजनों में मेहंदी का प्रसाद वितरण भी किया गया.

यह भी पढे़ं :पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए रिटायरमेंट के बाद हेलीकॉप्टर से घर पहुंचा ये टीचर

इसके साथ ही गणपति को स्वर्ण मंडित मुकुट धारण करवाकर चांदी के सिंहासन पर विराजमान किया गया. ये स्वर्ण मुकुट गणपति बप्पा को साल में एक बार ही धारण कराया जाता है. सोमवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर सुबह भगवान की मंगला आरती के साथ ही भक्तों के लिए भगवान के पट खुल जाएंगे. बता दें कि दर्शनार्थियों की सुविधा को देखते हुए मंदिर में दर्शन के लिए महिला और पुरुषों को अलग-अलग लाइनों की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details