जयपुर. देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. गणेश जन्मोत्सव के लिए छोटी काशी जयपुर के सभी गणेश मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई हैं. भगवान गणेश का जन्म उत्सव मनाने को लेकर राजधानी के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
वहीं मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में गजानंद जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके लिए गणेश मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है. जन्मोत्सव की पूर्व संध्या के मौके पर भगवान गणेश का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया. भगवान को नूतन पोशाक धारण करवाई गई. इसके बाद सिंजारा महोत्सव के तहत भगवान श्री गणेश को 3100 किलो मेहंदी अर्पित की गई. जिसके बाद सभी भक्तजनों में मेहंदी का प्रसाद वितरण भी किया गया.