जयपुर.राजधानी में बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक के बाहर लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बैंक से कैश कलेक्ट कर चेस्ट ब्रांच में जमा कराने वाली कैश वैन के दो गार्ड को गोली मारकर बदमाशों द्वारा 31 लाख 55 हजार रुपए लूटे लिए. दिनदहाड़े घटित हुई लूट की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना पर शिप्रापथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
बैंक के बाहर 31 लाख 55 हजार रुपए की लूट लूट की इस वारदात के बाद पूरे जयपुर शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को वारदात को जल्द सुलझाने के लिए लगा दिया गया है.
शिप्रापथ थाना अधिकारी खलील अहमद खिलजी ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर दोपहर 2 बजे के करीब एक लग्जरी कार में आए 4 बदमाशों ने बैंक से कैश कलेक्ट कर के चेस्ट ब्रांच में जमा कराने जा रहे वैन के 2 गार्ड पर फायरिंग कर वैन में रखे 31 लाख 55 हजार रुपए लूट लिए. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश लग्जरी कार में बैठकर मौके से फरार हो गए.
पढ़ें-जयपुर: गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
हालांकि बैंक के गार्ड ने बदमाशों की गाड़ी पर फायर भी किया, जिसके चलते बदमाशों की गाड़ी का पिछला कांच टूट गया. वारदात की सूचना पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग हाथ लगाने का प्रयास कर रही है. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में घायल हुए कैश कलेक्ट करने वाली वैन के दोनों गार्ड को धनवंतरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है.