जयपुर. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर इन दिनों श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान चल रहा है. अभियान का पहला फेज आज पूरा हो चुका है, तो वहीं दूसरा फेज 31 जनवरी यानी कल से शुरू होगा. जिसमें विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देंगे और राम मंदिर निर्माण की सहयोग राशि इकठ्ठा करेंगे.
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री राजाराम ने बताया कि राजस्थान में श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के दो चरण तय किए गए थे. पहले फेज में जहां 50 हजार और इससे ज्यादा की राशि जिन कार्यकर्ताओं ने दी, उनसे संपर्क किया गया. वहीं अब दूसरे फेज में कल से महाअभियान का आगाज होगा, जिसमें राजस्थान के हर एक गांव-कस्बे में घर-घर जाकर सहयोग राशि जमा की जाएगी. प्रदेश भर के सभी जिलों में इसको लेकर कुल 4000 से ज्यादा टोलियां बनाई गई हैं, जो रविवार से अलग-अलग क्षेत्रों में निकलेगी.