जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. सर्दी का असर परीक्षा में उपस्थिति पर भी देखने को मिला. 31 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे. जयपुर में परीक्षा के लिए 124 केंद्रों पर 49,995 पंजीकृत थे. इनमें से 30,907 उपस्थित रहे और उपस्थिति का प्रतिशत 61.82 रहा. वहीं जयपुर में 19,088 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे. इसी तरह से अजमेर में 20016 में से 13,180 अभ्यर्थी और कोटा में 17,448 अभ्यर्थियों में से 11,421 अभ्यर्थी उपस्थित रहे.
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बीएल जाटावत का कहना है कि परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. कहीं से भी कोई अप्रिय सूचना नहीं है. इतना जरुर है कि पुलिस ने कुछ अभ्यर्थियों को पेपर लीक को लेकर पकड़ा है. वहीं पेपर लीक की सूचना मिलने पर पुलिस ने दस से ज्यादा स्थानों पर दबिश दी. जिसके बाद पुलिस ने दो महिला अभ्यार्थी, पीजी होस्टल की केअर टेकर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.