राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में लाइब्रेरियन भर्ती में 30,907 अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा, कई केंद्रों पर पेपर लीक हुआ

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. जयपुर में परीक्षा के लिए 124 केंद्रों पर 49,995 पंजीकृत थे. इनमें से 30,907 उपस्थित रहे. साथ ही पेपर लीक की सूचना मिलने पर पुलिस ने दस से ज्यादा स्थानों पर दबिश दी. जिसके बाद पुलिस ने दो महिला अभ्यार्थी, पीजी होस्टल की केअर टेकर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

jaipur news, rajasthan news, कई केंद्रों पर पेपर लीक, जयपुर में लाइब्रेरियन भर्ती, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा

By

Published : Dec 29, 2019, 10:00 PM IST

जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. सर्दी का असर परीक्षा में उपस्थिति पर भी देखने को मिला. 31 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे. जयपुर में परीक्षा के लिए 124 केंद्रों पर 49,995 पंजीकृत थे. इनमें से 30,907 उपस्थित रहे और उपस्थिति का प्रतिशत 61.82 रहा. वहीं जयपुर में 19,088 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे. इसी तरह से अजमेर में 20016 में से 13,180 अभ्यर्थी और कोटा में 17,448 अभ्यर्थियों में से 11,421 अभ्यर्थी उपस्थित रहे.

लाइब्रेरियन भर्ती में 30,907 अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बीएल जाटावत का कहना है कि परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. कहीं से भी कोई अप्रिय सूचना नहीं है. इतना जरुर है कि पुलिस ने कुछ अभ्यर्थियों को पेपर लीक को लेकर पकड़ा है. वहीं पेपर लीक की सूचना मिलने पर पुलिस ने दस से ज्यादा स्थानों पर दबिश दी. जिसके बाद पुलिस ने दो महिला अभ्यार्थी, पीजी होस्टल की केअर टेकर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः मैं जीना चाहती हूं...बीमार हर्षिता को इलाज के लिए मदद की दरकार

बता दें कि लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा में सर्दी को देखते हुए बोर्ड ने ड्रेस कोड को लेकर विशेष गाईडलाइन जारी की थी. जिसके बाद केंद्रों पर चेकिंग के साथ ही अंदर प्रवेश दिया गया. जिस भी अभ्यार्थी ने कोट, टाई, मफलर, जाकिट, जरकिन, ब्लेजर, शाल, घडी, जूते, सेंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप, हैट, स्टॉल पहना था, उन सबके के सामन हटवाए गए. इसके साथ ही लाख-कांच की चूडियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट को भी उतरवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details