जयपुर. राजस्थान में डोनेट होने वाला ब्लड यूपी भेजा जा रहा है. शुक्रवार को यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स और यूपी औषधि नियंत्रक संगठन ने ट्रांसपोर्ट होकर आ रहे 300 यूनिट ब्लड को जब्त किया. इस कार्रवाई के बाद राजस्थान के औषधि नियंत्रक विभाग संगठन को होश आया. इसके बाद ड्रग कंट्रोलर के निर्देश पर जयपुर के रेड ड्राप ब्लड बैंक, पिंक सिटी ब्लड बैंक, दुसाद ब्लड बैंक और ममता ब्लड बैंक के यहां जांच शुरू कर दी गई है.
औषधि नियंत्रक विभाग संगठन से मिली जानकारी के मुताबिक चूरू और सीकर में भी अलग-अलग ब्लड बैंक (300 units of blood transported from Rajasthan) के यहां जांच औषधि नियंत्रक विभाग कर रहा है. बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि राजस्थान में डोनेट होने वाला ब्लड उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है, लेकिन प्रदेश की औषधि नियंत्रक विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं थी.