जयपुर.विदेशों से प्रवासी राजस्थानियों को वापस राजस्थान लाने के लिए भी केंद्र सरकार द्वारा 'वंदे भारत मिशन' चलाकर उन्हें वापस राजस्थान लाया जा रहा है. लेकिन इस मिशन का फायदा उठाकर बड़ी संख्या में अभी भी लोगों का विदेशों में आवागमन जारी है.
बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत अभी तक जयपुर एयरपोर्ट पर कुल 200 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों का आगमन हुआ है, जिसके अंतर्गत अभी तक 30 हजार से ज्यादा यात्रियों का जयपुर एयरपोर्ट पर आगमन भी हुआ है. वहीं एयर ट्रांसपोर्ट बबल की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर 15 से 29 सितंबर तक लगभग 25 फ्लाइटोें का आगमन हुआ है, जिनमें इंडिगो स्पाइसजेट, एयर इंडिया और गो एयर की फ्लाइटें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट से यात्रियों की आवाजाही बढ़ी, जुलाई के मुकाबले अगस्त में 26 हजार अधिक Passengers ने की यात्रा
वहीं, विदेशी एयरलाइंस में जजीरा एयरवेज, फ्लाइट दुबई, एयर अरेबिया और सलाम एयर की फ्लाइटों का आवागमन जारी है. हालांकि बैंकाक, सिंगापुर और कुआलालपुर के लिए अभी वंदे भारत मिशन के तहत फ्लाइटें संचालित नहीं की जा रही हैं. लेकिन, बड़ी संख्या में अभी तक एयर ट्रांसपोर्ट बबल के तहत विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को जयपुर लाया जा रहा है. वहीं, कई लोग इसका फायदा उठाकर भी जयपुर से विदेश जा रहे हैं तो विदेश से जयपुर भी आ रहे हैं. हालांकि, अभी देखने वाली बात यह होगी कि क्या केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय 30 सितंबर के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का आवागमन दोबारा से शुरू करेगा या नहीं.