राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव के बीच बाड़ेबंदीः हरियाणा कांग्रेस के 30 विधायकों को किया जा सकता है जयपुर शिफ्ट...राजस्थान के विधायक जाएंगे उदयपुर!

राज्यसभा चुनाव में नामंकन के बाद अब कांग्रेस अपने विधायकों को बचाने के लिए (Barricading of MLA in Rajasthan) बाड़ेबंदी में जुट गई है. इस बीच चर्चा है कि हरियाणा कांग्रेस के 30 विधायकों को मंगलवार देर रात या बुधवार सुबह तक जयपुर शिफ्ट किया जा सकता है. वहीं राजस्थान के कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित विधायकों को जयपुर के किसी होटल के साथ ही उदयपुर में भी शिफ्ट किए जाने पर चर्चा चल रही है.

Barricading of MLA in Rajasthan
राजस्थान में विधायकों की बाड़ेबंदी

By

Published : May 31, 2022, 8:55 PM IST

जयपुर.राज्यसभा चुनाव में नामांकन के बाद अब बाड़ेबंदी की तैयारी चल (Barricading of MLA in Rajasthan) रही है. इस बीच चर्चा के बीच हरियाणा के 30 कांग्रेस विधायकों को मंगलवार देर रात या बुधवार सुबह जयपुर शिफ्ट किया जा सकता है. वहीं राजस्थान के कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित विधायकों को जयपुर के किसी होटल के साथ ही उदयपुर में भी शिफ्ट किए जाने पर चर्चा चल रही है.

राज्यसभा चुनाव में किसी भी तरह की राजनीतिक तोड़फोड़ से बचाने के लिए हरियाणा कांग्रेस के विधायकों को बाड़ेबंदी में जयपुर लाने की तैयारियां हो रही है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के 30 विधायकों को जयपुर विशेष विमान से लाया जाएगा. बता दें कि हरियाणा से कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के प्रभारी अजय माकन को कैंडिडेट बनाया है. वही विवेक बंसल भी राजस्थान के सह प्रभारी रह चुके हैं. ये दोनों ही नेता राजस्थान में जितनी भी बाड़ेबंदियां गहलोत के इस कार्यकाल में हुई हैं उनमें मौजूद रहे हैं. ऐसे में राजस्थान ही बाडाबंदी के लिए सबसे महफूज़ जगह लग रही है.

पढ़ें. Barricading of MLA: नामांकन के बाद अब कांग्रेस की बाड़ेबंदी की तैयारी, गहलोत बोले एमएलए खुद कहते हैं बाहर रहे तो भाजपा रोज करेगी तंग

चर्चा है कि मंगलवार रात या बुधवार सुबह इन विधायकों को जयपुर लाया जा सकता है. विधायकों के साथ राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और हरियाणा के कांग्रेस कैंडिडेट अजय माकन, हरियाणा के प्रभारी विवेक बंसल और दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी जयपुर आ सकते हैं. हालांकि हरियाणा कांग्रेस के विधायकों को कहां रोका जाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details